CBSE के द्वारा notice जारी दसवीं और बारहवीं छात्रों के लिए - IndiNewsHub

IndiNewsHub

IndiNewsHub

CBSE के द्वारा notice जारी दसवीं और बारहवीं छात्रों के लिए

CBSE NOTICE

CBSE ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि DELHI-NCR में जितने भी स्टूडेंट 10वीं या 12वीं का एग्जाम दे रहे हैं जो 15 फरवरी को होना है उन सब बच्चों को निर्देश देते हुए यह कहा गया कि वे अपने exam centre 10:00 बजे से पहले पहुंच जाए और वह दिल्ली मेट्रो का यूज करें क्योंकि दिल्ली के बाहरी इलाके में किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उसके के कारण से रास्ता जाम भी हो सकता है। जीटी रोड, दिल्ली और पंजाब बाय हरियाणा को जोड़ती है। उस रोड पर किसान धरना दे रहे हैं और उसे दिल्ली एनसीआर टाउन में आने से रोकने के लिए सिक्योरिटी फोर्स और बैरिकेड लगाया गया है ताकि वह दिल्ली मेनटाउन में नहीं आ सके ।

सभी स्टूडेंट को एग्जाम सेंटर 10:00 बजे से पहले जाने के लिए कहा गया है। लेकिन एग्जाम 10:30 a.m. से 15 फरवरी 2024 को शुरू होगा। 10:00 a.m. के बाद स्टूडेंट को एग्जाम सेंटर में घुसने नहीं दिया जाएगा। यह साल लगभग 39 lakh स्टूडेंट भारत से और भारत के बाहर से एग्जाम देंगे। केवल दिल्ली से ही लगभग 5,80,192 स्टूडेंट एग्जाम देंगे और total यहां 877 एग्जाम सेंटर होंगे।

@indinewshub.com

Leave a Comment